ms word shortcut key in hindi

Ms word shortcut key in hindi आज ms word  की सभी शार्ट कट के के बारे में पढ़ेंगे आज शायद ही कोई ऐसा होगा जो कंप्यूटर की जानकारी नहीं रखता होगा। क्युकी आज के ज़माने को डिजिटल युग भी कहा जाता है। और डिजिटल युग इसलिए कहा जाता है क्युकी आज हर काम डिजिटल हो रहा है Education से लेकर एग्जाम तक टिकट और यहाँ तक बिजली का बिल भी आज डिजिटली ऑनलाइन भर सकते है ऐसे में कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होना आवश्यक है। कोई भी पत्र या कोई लेटर या अन्य कोई भी टाइपिंग का काम मस वर्ड में बहुत आसानी से किया जा सकता है तो आज हम मस वर्ड की शॉर्टकट के को देखेंगे
क्युकी अगर किसी काम को परफेक्ट करना है तो उसके लिए उसको परफेक्ट करने के स्टेप भी जानने होंगे और मस वर्ड में तेज़ी से और स्पीड से काम करना है तो शॉर्टकट कमांड का बहुत योगदान है क्युकी ये यूजर को तेजी और प्रमाणिकता के साथ काम करने की सुविधा देते है। तो आज हम मस वर्ड की कमांड को हिंदी में देखेंगे। तो आइये शुरू करते है।

आप के पढ़ने की सुविधा के लिए Ms word shortcut key in hindi की कमांड को 3 भागो में बाटा है जिसमे पहला भाग नार्मल कमांड जो सबसे ज्यादा काम आती है दूसरा भाग जो थोड़े Advance लेवल की कमांड है और तीसरा भाग जिसमे Function  के साथ जो भी Ms word  की कमांड बनती है उनको रखा है।

 

Ms word shortcut key in hindi

इसमें सबसे ज्यादा काम आने वाली साधारण शार्ट कट के है

Short Cut KeysCommand nameCommand funcation
Ctrl+Aselect allपुरे डॉक्यूमेंट को एक साथ सेलेक्ट करने के लिए
Ctrl+Bbold textटेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए
Ctrl+Ccopy टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए
Ctrl+DOpen font dialog boxफॉण्ट डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए
Ctrl+ECenter Alignटेक्स्ट को सेण्टर या पेज के मध्य में करने के लिए
Ctrl+FFindडॉक्यूमेंट में टेक्स्ट या नंबर खोजने के लिए
Ctrl+GGO TOडॉक्यूमेंट में सीधे किसी पेज या लाइन या वर्ड पर जाने के लिए
Ctrl+HReplaceकिसी टेक्स्ट को हटाकर उसके स्थान पर दूसरा टेक्स्ट लिकने के लिए उपयोगी
Ctrl+IItalicकिसी टेक्स्ट को तिरछा करने के लिए
Ctrl+JJustifyलेफ्ट और राइट अलाइन को बराबर करने के लिए
Ctrl+KHyperlinkहाइपरलिंक बनाने के लिए
Ctrl+LLeft Alignटेक्स्ट को लेफ्ट अलाइन करने के लिए
Ctrl+MIncrease Indentटेक्स्ट के इंडेंट को बढ़ाने के लिए
Ctrl+NNewनया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए
Ctrl+OOpenपहले से सेव फाइल को खोलने के लिए
Ctrl+PPrintडॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए
Ctrl+RRight Alignटेक्स्ट को राइट अलाइन करने के लिए
Ctrl+SSaveडॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए
Ctrl+TIncrease Hanging Indentहैंगिंग इंडेंट बढ़ाने के लिए
Ctrl+UUnderlineअंडरलाइन करने के लिए
Ctrl+VPasteकॉपी किये गए डाटा को पेस्ट करना
Ctrl+WClose windowवर्ड विंडो को बंद करने के लिए
Ctrl+xCutडॉक्यूमेंट में टेस्ट और इमेज को हटाने के लिए
Ctrl+YRedoरेडू करने के लिए
Ctrl+ZUndoअण्डु करने के लिए

 

ये भी पढ़े

Firewall in hindi
computer ka vargikaran

MS word shortcut key in hindi (Advance)

इसमें Ms वर्ड में जो ज्यादा काम करते है उनके लिए थोड़ी एडवांस लेवल की कमांड है

Short Cut keysCommand NameCommand Funcation
Ctrl+Shift+CFormat Painterटेक्स्ट की फॉर्मेटिंग कॉपी करने के लिए
Ctrl+Shift+MDecrease Indentटेक्स्ट के इंडेंट को घटाने के लिए
Ctrl+Shift+VPaste Formattingटेक्स्ट की फॉर्मेटिंग को अन्य टेक्स्ट पर अप्लाई करना
Ctrl+Alt+VPaste specialपेस्ट स्पेसल
Ctrl+Shift+>Increase Font Sizeफॉण्ट साइज को बढ़ने के लिए
Ctrl+Shift+<Decrease Font Sizeफॉण्ट साइज घटाने के लिए
Alt+Ctrl+DEnd Noteएंडनोट देने के लिए
Alt+Ctrl+FFoot Noteफुटनोट देने के लिए
Ctrl+Shift+KChange all case in Small latter सेलेक्ट टेक्स्ट को स्माल लेटर में बदलने के लिए
Ctrl+Shift+AChange all case in capital latter सेलेक्ट टेक्स्ट को कैपिटल लेटर में बदलने के लिए
Alt+Shift+DCurrent Dateवर्तमान दिनाक इन्सर्ट करने के लिए
Alt+Shift+TCurrent Timeवर्तमान टाइम इन्सर्ट करने के लिए
Ctrl+Shift+SSplit Windowडॉक्यूमेंट विंडो को दो भागो में बाटने के लिए
Ctrl+Shift+DDouble Underline सेलेक्ट टेक्स्ट पर डबल अंडरलाइन करना
Alt+Ctrl+CCopy Right simbolकॉपी राइट सिंबल इन्सर्ट करने के लिए
Alt+Ctrl+TTrademark Symbolट्रेडमार्क सिंबल इन्सर्ट करने के लिए
Alt+Ctrl+RRegistered Symbolरजिस्टर्ड सिंबल इन्सर्ट करने के लिए
Ctrl+Shift+EnterColumn Breakपेज में एक कॉलम का स्पेस देने के लिए
Ctrl+]फॉण्ट साइज 1-1 साइज बढ़ाने के लिए
Ctrl+[फॉण्ट साइज 1-1 साइज घटाने के लिए
Ctrl+SpacebarClear Formattingटेक्स्ट पर की गयी फॉर्मेटिंग को हटाने के लिए
Ctrl+1Single line Spaceपैराग्राफ की लाइनों में एक लाइन का स्पेस देने के लिए
Ctrl+2Double line Spaceपैराग्राफ की लाइनों में दो लाइन का स्पेस देने के लिए
Ctrl+51.5 Line Spaceपैराग्राफ की लाइनों में 1.5 लाइन का स्पेस देने के लिए
EnterChange paragraphपेज में पैराग्राफ बदलने के लिए
Shift+EnterChange Lineपेज में लाइन बदलने के लिए
Ctrl+EnterPage Breakपेज को ब्रेक करने के लिए
Alt+=Equationगणितीय समीकरण लिखने के लिए
Window+DMinimize windowविंडो को मिनीमाइज करने के
Alt+Left ClickResearch
Ctrl+Left Arrowएक वर्ड लेफ्ट साइड मूव करने के लिए
Ctrl+Right Arrowएक वर्ड राइट साइड मूव करने के लिए
Ctrl+deleteकर्सर के राइट साइड के सबद हटाने के लिए
Ctrl+Backspaceकर्सर के left साइड के सबद हटाने के लिए

 

Ms word shortcut key in hindi with function

इसमें Ms वर्ड में फूंकतीओं के साथ काम आने वाली सभी कमांड है

Short cut keyCommand NameCommand Funcation
F1helpवर्ड विंडो में किसी प्रकार की हेल्प के लिए
Ctrl+F1Show/Hide ribbon
F2टेक्स्ट और ग्राफ़िक्स को मूव करने के लिए
Ctrl+F2Print Previewप्रिंट प्रिव्यू के लिए
Shift+F3Change Caseपहला वर्ड कैपिटल और बाकि स्माल करने के लिए
F4Repeat last actionअंतिम कार्य को दोसराने के लिए
Alt+F4वर्ड विंडो से भार आने के लिए
F5Go To
Alt+F5Restore window size
Ctrl+Shift+F5बुकमार्क एडिट करने के लिए
F6Go to next freamअगले फ्रेम में जाने के लिए
Ctrl+F6वर्ड विंडो से किसी अन्य विंडो में स्विच करना
F7spell & Grammer checkerस्पेलिंग और ग्रामर से सम्बंधित
Alt+F7Find next misspellingअगली व्याकरण और स्पेलिंग मिस्टेक देखना
Shift+F7Thesaurus
F8सिलेक्शन एरिया बढ़ाने के लिए
F8 दो बार दबाने पर वर्ड सेलेक्ट होता है
F8 तीन बार दबाने पर लाइन सेलेक्ट होता है
Alt+F8Run Macroसिलेक्शन एरिया कम करने के लिए
F10Show Tab key Tips
Ctrl+F10Minimize/restore word window
Shift+F10माउस में राइट क्लिक जैसे काम करता है
F11Go to the next Fieldअगले फील्ड में जाने के लिए
Ctrl+F12Openसेव डॉक्यूमेंट का नाम और लोकशन बदला जा सकता है
Ctrl+Shift+F12Printडॉक्यूमेंट प्रिंट करने के लिए
Alt+Ctrl+F2नई डॉक्यूमेंट ओपन करने के लिए

 

ये भी पढ़े

Printer kya hai in  hindi

आशा है आप को Ms word shotcut key in hindiलेख से आवश्यक जानकारी मिली होगी जो प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी सिद्ध होगी और इस से कुछ भी जानकारी मिली हो तो कृपा सब्सक्राइब करे और अपने दोस्तों को शेयर करे

Leave a Comment