monitor in hindi | मॉनिटर क्या है, और कितने प्रकार का होता है

इस ब्लॉक के माध्यम से आज देखेंगे की what is monitor in hindi.  Monitor एक softcopy output डिवाइस है जो user के द्वारा दिए गए  input को सीपीयू के द्वारा प्रोसेस करने के बाद उसके रिजल्ट को दिखाने के काम आता है सीपीयू जो भी कैलकुलेशन करता है वह सभी binary में होती है जो मानव के द्वारा समझना बहुत कठिन होता है इस प्रॉब्लम को solve करने का काम मॉनिटर करता है क्योंकि मॉनिटर बाइनरी रिजल्ट को मानव की भाषा में समझने योग्य आउटपुट में बनाकर प्रदर्शित करता है मॉनिटर को visual display unit ,(VDU) भी कहा जाता है
इस ब्लॉक के माध्यम से आज देखेंगे की what is monitor in hindi, history of monitor in Hindi and father of monitor and how many types of monitor in Hindi.

What is monitor in hindi:

मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है जो यूजर को किसी भी डॉक्यूमेंट या फोटो वीडियो को स्क्रीन पर दिखाने का कार्य करता है इस डिवाइस को (VDU)विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है यह यूजर और कंप्यूटर के बीच में एक इंटरफेस प्रदान करता है मॉनिटर computer का एक स्टैंडर्ड आउटपुट डिवाइस है
Monitor VGA (video graphical adapter) के द्वारा सीपीयू से जुड़ा हुआ होता है इसी के द्वारा सीपीयू में process डाटा मॉनिटर में दिखाई देता है

what is monitor in hindimonitor in hindi crt monitor in hindi lcd monitor in hindi
what is monitor in hindi,

History of monitor in Hindi

सबसे पहले 1964 में uniscope 300 नामक कंपनी ने cathode Ray tube (CRT)डिस्प्ले बनाया था परंतु यह पूर्ण रूप से cathode ray tube मॉनिटर नहीं था बल्कि सीआरटी से पूर्ण विकसित एक प्रोटोटाइप था।

इसके पश्चात 1965 में touch screen टेक्नोलॉजी का आविष्कार E.A JOHNSON ने किया।

1973 में थे Xerox Alto Compter नामक कंपनी ने पहले cathode ray tube मॉनिटर बनाया और यह मॉनिटर (CRT) टेक्नोलॉजी का उपयोग करता था। और इसने monochrome डिस्प्ले थी monochrome का अर्थ है जो दो रंगों का प्रयोग करता हो।

1975 मे पहली resistive touch screen का विकास George Samuel hurt ने किया।

1976 में एप्पल1ही पहला कंप्यूटर था जिसमें बिल्ट इन वीडियो आउटपुट port था और जो कंप्यूटर मॉनिटर में सिग्नल के लिए allow करता था।
1977 में LED (light emitting diode)टेक्नोलॉजी का आविष्कार james p. Mitchell ने किया lekin LED 30 साल बाद बाजार में आए।

1985 में पहला VGA (video graphics array)को IBM(INTERNATIONAL BUSINESS MACHINE) ने अपने कंप्यूटर IBM 8513 के लिए बनाया वह इस बाजार में रिलीज किया।

1989 में SVGA(SUPER VIDEO GRAPHICS ARRAY) मॉनिटर स्टैंडर्ड को VESA कंपनी ने डिफाइन किया।

1997 में IBM APPLE ने मिलकर एक LED(LIGHT EMITTING DIODE) मॉनिटर बनाया जो CRT(cathode ray tube) मॉनिटर से अच्छी quality वह उससे अच्छा resolution रखता था।

2006 में पहला interface free and touch based monitor को introduce किया गया जो कि jaff han ने introduce किया।

2017 में टच स्क्रीन व एलसीडी मॉनिटर बहुत आसानी से और सामान्य कीमत पर उपलब्ध हो गए थे।

Types of monitor in hindi:

types of monitor in hindiwhat is monitor in hindi crt monitor in hindi lcd monitor in hindi led monitor in hindi
types of monitor in hindi, what is monitor in hindi

 

Cathode ray tube monitor in Hindi:

CRT(CATHODE RAY TUBE) एक टेक्नोलॉजी है और इसका उपयोग कंप्यूटर मॉनिटर के लिए किया जाता है इसमें एक वैक्यूम ट्यूब होती है और एक से अधिक ELECTRON GUNS होती हैं जब इलेक्ट्रॉन की किरण फास्फोरस लेपित स्क्रीन से टकराती हैं तो वह चमकीला एवं द्रव्यमान स्थान उत्पन्न करती है और इसी से पिक्चर का निर्माण होता हैं।

लेकिन कंप्यूटर मॉनिटर में तीन इलेक्ट्रॉन गन उपलब्ध होती है जो red green and blueके रूप में होती हैं और उन्हें प्राय RGB कहा जाता है यह मॉनिटर पर पिक्चर बनाने में महत्वपूर्ण रोल निभाती हैं और स्क्रीन पर जितने भी कलर बनते हैं वह सभी इन तीनों कलर से ही मिलकर बने होते हैं।

Features of CRT in Hindi

Size:
CRT मॉनिटर का आकार बड़ा होता है और जितना size मॉनिटर का होता है उतनी ही बड़ी स्क्रीन होती है क्योंकि बड़ी स्क्रीन के लिए बड़ी CRT लगानी पड़ती है जो 1,2,3, 5,और 7 इंच तक उपलब्धि थी।

Contrast:

CRT मॉनिटर LCD की तुलना में अच्छा contrast देता है लेकिन brightness, CRT का LCD की तुलना में कम है।

Types of CRT in Hindi

Monochrome CRT:

इसमें एक electron guns होती है और यह दो प्रकार के रंगों को उत्पन्न कर सकती है।

Colour CRT:

इसमें तीन अलग-अलग प्रकार के फास्फोरस का उपयोग करते हैं जिससे red green and blue colour बनते हैं और इनको मिलाकर और सभी रंग बनते हैं।

Advantage of CRT in Hindi

Cost :
इनकी कीमत एलसीडी की तुलना में कम होती है और साधारण सभी व्यक्तियों तक उनकी पहुंच आसानी तक होती है
Viewing angles:आपने कुछ एलसीडी या अन्य मॉनिटर को देखा होगा जिनमें साइड से देखने पर उनमें स्क्रीन धुंधली दिखाई देती है जैसा कि यह समस्या एलसीडी में ज्यादा देखने को मिलती है लेकिन सीआरटी मॉनिटर में ऐसी समस्या नहीं होती है।

Image quality:
CRT मॉनिटर में पिक्चर की क्वालिटी अपने actual कलर में दिखाई देती है और वह हाई रेजोल्यूशन रखती है जो की ग्राफिक्स वह गेमर के लिए अच्छी है।

Disadvantage of CRT in Hindi

Heavy and large size:
यह मॉनिटर आकार में बड़े वह बजनी है जिससे यह पोर्टेबल भी नहीं है इसके साथ-साथ यह स्पेस भी ज्यादा कंज्यूम करते हैं

Power consumption:

यह एलसीडी वह एलईडी की तुलना में बिजली की खपत बहुत अधिक करते हैं।

Safety and environment concern:

सीआरटी मॉनिटर को disposal करना बहुत मुश्किल है और इसको दोबारा से recycling भी नहीं किया जा सकता है।

liquid crystal display(LCD)

what is monitor in hindilcd monitor in hindi crt monitor in hindi led monitor in hindi
lcd monitor in hindi, what is monitor in hindi

 

इसकी फुल form liquid crystal display है यह फ्लैट पैनल डिस्प्ले का एक प्रकार है जो कि अपने प्रारंभिक संचालन के लिए लिक्विड क्रिस्टल का उपयोग करता है LCD हम आमतौर पर स्मार्ट पैनल में टेलीविजन और कंप्यूटर मॉनिटर के रूप में देख सकते हैं

How to work LCD monitor in Hindi

एलसीडी में दो परतों के बीच में लिक्विड भरा होता है इस लिक्विड पर जब वोल्टेज से प्रभाव डाला जाता है तो आउटपुट डिस्प्ले को प्राप्त किया जाता है एक डिस्प्ले में million of pixel होते हैं इन्हीं pixel से मिलकर एक display बनती है और अगर डिस्प्ले की quality को देखना हो तो सामान्यतः pixel को ही रेफर करते हैं उदाहरण के तौर पर 4K डिस्प्ले 3840 * 2160 पिक्सल से मिलकर बनती है और एक पिक्सल 3 सब पिक्चरों से मिलकर बनता है यह तीन पिक्सल red green and blue में होते हैं

Types of LCD in Hindi:

Twisted nematic:
Twisted nematic LCD अन्य एलसीडी के कंपैरिजन में सस्ते होते हैं और इनका रिस्पांस टाइम ज्यादा होता है twisted nematic डिस्प्ले में लिक्विड क्रिस्टल होते हैं जो प्रकाश तो गुजरने की अनुमति देते हैं।

In panel switching display
यह twisted nematic से अच्छी contrast ratio, viewing angleऔर color contrast देता है

Vertical alignment panel

यह मीडियम क्वालिटी डिस्प्ले है जो twisted, in panel switched डिस्प्ले से अच्छी है

Advanced fringe field switching
यह कलर रिप्रोडक्शन रेंज में सबसे अच्छी एलसीडी डिस्पले है

Advantage of LCD monitor

Energy efficiency:
LCD monitor बहुत कम बिजली की खपत करते हैं जिससे पावर की बचत होती है

Slimmer and lighter:
एलसीडी मॉनिटर बहुत पतले वह हल्के होते हैं इन्हें कहीं भी ले जाना वह दीवार पर इंस्टॉल करना काफी आसान होता है

No burn in risk:
इनमें स्क्रीन अच्छी रहती है और burn in की प्रॉब्लम नहीं होती

Longer lifespan:
LCD monitor का लाइव स्पेन अच्छा होता है इसलिए एक बार इंस्टॉल करने के बाद जल्दी से बदलना नहीं पड़ता

Highest peak brightness:

अच्छी ब्राइटनेस के कारण रूम से बाहर भी उसे करें तो देखने में परेशानी नहीं होगी

Component of LCD monitor in Hindi:

Polarizing filter:
यह एलसीडी के टॉप में बॉटम लेयर पर होते हैं और डिस्प्ले के माध्यम से orientation of light passing को कंट्रोल करते हैं

Liquid crystal layer:
लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले दो गिलास के बीच में लगी होती है और जब इन क्रिस्टल से electric current पास होता है तो यह अपना ओरिएंटेशन को बदलते हैं

Transistor array:

थिन फिल्म ट्रांजिस्टर array का उपयोग individual पिक्सल को activation करने के लिए काम आता है प्रत्येक पिक्सल अपना एक ट्रांजिस्टर रखते हैं

Colour filter:

कलर फिल्टर का उपयोग कलर एलइडी में बैक लाइट द्वारा उत्पन्न व्हाइट लाइट को फिल्टर के माध्यम से अपने मनपसंद का कलर बनाने के लिए उपयोग करते हैं

Background light:
यह एलसीडी को light source प्रोवाइड करवाती है बैक लाइट या तो cold cathode fluorescent lamp होती है या LEDहोती है

LED (light emitted diode) monitor in hindi:

led monitor in hindiwhat is monitor in hindi lcd monitor in hindi
led monitor in hindi, what is monitor in hindi

 

यह OLED(ORGANIC LIGHT EMITTED DIODE) पर कार्य करता है एलईडी एक सेमीकंडक्टर डिवाइस है जिसमें जब electricity गुजरती है तो लाइट अमित करता है जिससे स्क्रीन पर पिक्चर दिखती है वह LED की refresh rate अच्छी होती है जिससे पिक्चर क्वालिटी भी अच्छी होती है

Gas plasma monitor in hindi:

Gas plasma monitor में सबसे अच्छी क्वालिटी की पिक्चर दिखाई देती है और यह सबसे नए प्रकार के मॉनिटर हैं यह भी flat display के ही प्रकार हैं
प्लाज्मा एक ऐसी state का नाम है जिसमें बहुत सारे electrically charged particle होते हैं जो panel को मिलने वाली पावर से चार्ज होकर सामने की तरफ डिस्प्ले दिखाई देते हैं इसके अलावा इस गैस डिस्चार्ज डिस्प्ले भी कहा जाता है

How to work plasma monitor in hindi:

Gas plasma monitor मे दो glass type mirror plate लगी होती हैं और उनके किनारे बंद होते हैं इन sealed ग्लास प्लेट में एक vertically conductor होता है वह एक horizontally conductor होता है

जब इन glass को जोड़ा जाता है तो इसके अंदर दो गैस का मिक्सर होता है जिसमें एक का नाम नियॉन है और दूसरे का नाम xenon है जब दोनों gas glass प्लेट में vertically वह horizontally कंडक्टर को पावर मिलती है तो सामने की तरफ एक डिस्प्ले शुरू हो जाती है

पीछे से जितना ज्यादा वोल्टेज मिलेगा उतना ही ज्यादा brightly सामने डिस्प्ले मिलेगा इन वोल्टेज को firing voltage भी कहा जाता है नियॉन व xenon जिन्होंने गैस जब आयनाइज्ड होती है तब उसे ग्लास प्लेट में मौजूद हर पिक्सल चमकने लगता है

Advantage of plasma monitor in Hindi

High contrast ratio:
प्लाज्मा मॉनिटर का कंट्रास्ट रेशों शानदार होता है जो इमेज को वाइब्रेट और लाइफ लाइक बनता है

wide viewing angle:
प्लाज्मा मॉनिटर में किसी भी एंगल से देखने पर पिक्चर की क्वालिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता सभी जगह से वह उतनी ही क्लियर नजर आती है

Fast response time:

प्लाज्मा मॉनिटर का क्विक पिक्सल रिस्पांस टाइम अच्छा होता है इसलिए यह sport एंड गेमिंग के लिए अच्छे हैं

Rich colour reproduction:

प्लाज्मा डिस्प्ले बहुत सारे कलरों का रिप्रोडक्शन करता है जिससे यूजर का immersive viewing experience बढ़ता है

Disadvantage of plasma monitor in Hindi:

Risk of burn in:
Monitor समय के साथ-साथ कलर का रिप्रोडक्शन कम कर देते हैं लेकिन प्लाज्मा मॉनिटर में पूरी स्क्रीन के तुलना में कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जो बहुत जल्दी dull हो जाते हैं यह समस्या प्लाज्मा मॉनिटर में बहुत आती है इसे ही burn in प्रॉब्लम कहते हैं

Consumption of high power:
एलसीडी की तुलना में प्लाज्मा मॉनिटर अधिक पावर का उपयोग करते हैं जिससे बिजली की खपत बढ़ती है

Heavy and balkar:
प्लाज्मा मॉनिटर एलसीडी मॉनिटर की तुलना में थोड़े भारी व बड़े होते हैं जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना वह इंस्टॉल करना आसान नहीं होता

Reflective screen:
Plasma screen चमकीली होती है जिससे अगर नेचुरल लाइट वाले कमरे में देखने पर इनमें रिफ्लेक्शन के कारण यूजर एक्सपीरियंस अच्छा नहीं होता और स्क्रीन reflectकरती है

Sorter lifespan:
कई प्लाज्मा मॉनिटर के मॉडल अभी भी improve हो रहे हैं क्योंकि एलसीडी की तुलना में उनका lifespan कम है

Type of Color based monitor in hindi:

color based monitor in hindi
color based monitor in hindi, what is monitor in hindi

 

कलर के आधार पर मॉनिटर के तीन प्रकार होते हैं

Monochrome monitor

यह दो प्रकार के कलर को प्रदर्शित करता है

Grey scale monitor

इस black and white monitor भी कहते हैं क्योंकि यह काले व सफेद रंगों की डिस्प्ले प्रदर्शित करता है

Color monitor

इसमें रेड ग्रीन और ब्लू तीन कलर होते हैं जिससे मिलकर अन्य कलरों का निर्माण होता है इसलिए इसे RGB मॉनिटर भी कहते हैं

Display quality factor in monitor in Hindi:

Pixel
स्क्रीन पर दिखने वाला पिक्चर जिन छोटे-छोटे बिंदुओं से मिलकर बना होता है इन बिंदुओं को ही पिक्सल कहते हैं

Resolution

Resolution का अर्थ है मॉनिटर की स्क्रीन का horizontal व vertical का गुणनफल इसका साधारण अर्थ यह है कि यह एक इकाई क्षेत्रफल में उपस्थित पिक्सल की संख्या होती है रेगुलेशन को डॉट पर इंच में मापा जाता है रेगुलेशन किसी भी पिक्चर में कितने पिक्सल है यह बताता है जितने ज्यादा resolution होगा उतने ही स्पष्ट पिक्चर नजर आएगी क्योंकि ज्यादा resolution होने से पिक्सल उतने ही पास पास होंगे

DPI(dot per inch)

दो पिक्सल के बीच की दूरी को per inch कहा जाता है dot per inch जितनी कम होगी पिक्चर उतनी ही क्लियर दिखाई देगी डॉट पिच को लाइन पिच भी कहा जाता है

Refresh rate

स्क्रीन को रिफ्रेश करने की दर को ही रिफ्रेश रेट कहा जाता है और इसे हर टच में मापा जाता है अगर रिफ्रेश रेट 25 से कम हो जाए तो चित्र झलकने लगते हैं और वहीं अगर रिफ्रेश रेट ज्यादा हो तो मॉनिटर पर अच्छी क्वालिटी की पिक्चर दिखाई देगी

aspect ratio

एस्पेक्ट रेशों का अर्थ है मॉनिटर के स्क्रीन की चौड़ाई वह उसकी ऊंचाई का जो अनुपात होता है वही एस्पेक्ट रेशों होता है अधिकांश मॉनिटर का एस्पेक्ट रेशों 16:9 होता है

response time

जब भी कोई पिक्सल एक कलर को बदलकर दूसरे कलर में प्रदर्शित करता है तो इस प्रक्रिया में लगा टाइम रिस्पांस टाइम कहलाता है मॉनिटर का रिस्पांस टाइम जितना काम होगा वह उतना ही अच्छा आउटपुट देगा

Bitmapping:
मॉनिटर की स्क्रीन पर टेक्स्ट व पिक्चर को एक साथ प्रदर्शित करने के लिए जो तकनीक काम में ली जाती है उसे बिटमैपिंग कहते हैं

Upsampling:
आप सैंपलिंग एक ऐसी process है जो किसी दिए गए डिवाइस पर किसी भी इमेज की फिजिकल डाइमेंशन को बढ़ाने के लिए काम होती है

Video standard:

अगर आप के कंप्यूटर या कुछ इनफार्मेशन देनी है तो इनफार्मेशन को मॉनिटर में डिस्प्ले करवाने के लिए इक medium की जरुरत होती है वह medium ही video standard कहलाता है video standard अनेक प्रकार के होते है कुछ वीडियो standard निचे दिए गए है

  1. color graphics adapter-                  320*200 Resolution
  2. Enhanced graphics adapter            640*350 Resolution
  3. VGA                                                 640*480 Resolution
  4. SVGA                                               800*600 Resolution
  5. XGA                                                 1024*768 Resolution
  6. SXGA                                               1080*1024 Resolution
  7. UXGA                                              1600*1200 Resolution

FAQ

  1. कंप्यूटर मॉनिटर को खरीदते समय कौन-कौन से factor को consider करना चाहिए?
    कुछ ध्यान रखने योग्य फैक्टर हैं जैसे screen size, resolution refresh rate, panel type (IPS,VA etc.) connectivity option (HDMI, VGA, etc.)
  2.  अपने कंप्यूटर से मॉनिटर को कैसे कनेक्ट करें?
    आज के मॉडर्न मॉनिटर को हम डिस्प्ले पोर्ट और type c port  से आसानी से सीपीयू से मॉनिटर को जोड़ सकते हैं
  3. मैं अपने मॉनिटर को कैसे साफ कर सकता हूं?
    इसके लिए आप micro fiber clothes  का उपयोग करना चाहिए ज्यादा साफ करने वाले केमिकल का उपयोग न करें

Reference: https://www.geeksforgeeks.org/what-is-a-monitor/

अगर यह पोस्ट (what is monitor in hindi) आपके लिए उपयोगी रहा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share करिए अगर कोई question हो तो नीचे कमेंट में बताइए धन्यवाद

Leave a Comment