computer ka vargikaran

hello friends आज इस ब्लॉग में computer ka vargikaran (classification of computer)के बारे में देखेंगे। कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है। हम जो मोबाइल चलाते है, वह भी इक computer है , तो ये किस categories में आता है, लैपटॉप किस category में आता, मिनी कंप्यूटर क्या होते है और क्या काम आते है , मेनफ़्रेम क्या है और ये किस purpose के आता है या कोनसा सेक्टर में सबसे ज्यादा काम आता है और इसी प्रकार सुपर कंप्यूटर, जो कंप्यूटर में सबसे बेहतर है। तो उनका बनाने का क्या उद्देस्य है और किस काम आते है , और मौसम का पुर्वनुमान कितनी सटीकता से और कैसे लगाते है। इन सभी question का जवाब इस ब्लॉग computer ka vargikaran में आसानी से मिल जायेगा

computer ka vargikaran: (Classification of Computer)

(1) अनुप्रयोग के आधार पर (Based on Application)
(2) आकार के आधार पर (Based on Size)
(3) उद्देश्य के आधार पर (Based on Purpose)

Application के आधार पर कम्प्यूटर computer ka vargikaran :

(1)एनालॉग computer
(2)डिजिटल computer
(3)हाइब्रिड  computer

एनालॉग कम्प्यूटर (Analog Computer)

भौतिक राशियों जैसे ताप, दाब, विद्युत प्रवाह, लम्बाई आदि को मापने (Measure) हेतु एनालॉग कम्प्यूटर प्रयुक्त होता है। एनालॉग कम्प्यूटर में डेटा का मापन सतत् या निरन्तर (Continuous) होता है। द्वारा यह कम्प्यूटर डेटा के बढ़ते या घटते क्रम को सिग्नल या पल्स के दिखाता है।
विश्व के प्रथम एनालॉग कम्प्यूटर के जनक ‘साइबोर्ग’ थे। वाहनों की गति मापने हेतु स्पीडोमीटर/माइलोमीटर में तथा चिकित्सा क्षेत्र में प्रयुक्त थर्मामीटर, वोल्टमीटर में विद्युत मीटर में, इंजीनियरिंग एवं इण्डस्ट्रीज में भी एनालॉग कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है।

2. डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)

कम्प्यूटर सम्बन्धी सामान्य कार्य हेतु मानव के दैनिक जीवन में सबसे ज्यादा उपयोग में डिजिटल कम्प्यूटर ही आता है। जैसे student पढ़ने हेतु, office का कार्य करने हेतु, accounting  का कार्य करने हेतु एवं विभिन्न शॉपिंग मॉल, दुकान वगैरह में डिजिटल कम्प्यूटर का प्रयोग होता है। डिजिटल मशीनी या binary भाषा को समझता है।

डिजिटल कम्प्यूटर calculation एवं logic के सिद्धान्त पर कार्य करता है।  डिजिटल कम्प्यूटर में Signal  अथवा संकेत निरन्तर नहीं होते हैं।

3. हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer)

Hybrid Computer डिजिटल एवं एनालॉग दोनों कम्प्यूटरों की विशेषताओं को दर्शाता है। डिजिटल कम्प्यूटर controler  के रूप में कार्य करता है। यह तार्किक एवं गणितीय operation करता है जबकि Analog Computer विभिन्न प्रकार की Complex equations को हल करने हेतु प्रयुक्त होता है।
हाइब्रिड कम्प्यूटर का प्रयोग ऐसे क्षेत्र में किया जाता है, जहाँ एनालॉग डेटा को इकट्ठा करके डिजिटल प्रारूप में दर्शाया जाता है। जैसे किसी चिकित्सालय में मरीजों की Heartbeat, Blood Pressure एवं Temperature को मशीनों द्वारा मापकर Digital रूप में दिखाया जाता है। हाइब्रिड कम्प्यूटर ताप, गति, प्रवाह आदि संकेतों पर कार्य करते हुए गणना तथा तार्किक क्रियाएँ करने का कार्य भी कर सकते हैं। – हाइब्रिड कम्प्यूटर का उपयोग चिकित्सा क्षेत्र में, पेट्रोल पंप पर लगी मशीन में, वायुयान एवं फाइटर प्लेन आदि में होता है।

3) आकार के आधार पर computer ka vargikaran

आकार (Size) के आधार पर कम्प्यूटर चार प्रकार के होते हैं,

(1)माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer
(2)मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer)
(3)मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer)
(4)सुपर कम्प्यूटर (Super Computer)

माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer )

computer ka vargikaran में माइक्रो कम्प्यूटर ऐसे कम्प्यूटर होते हैं, जो आकार में छोटे, कम स्टोरेज वाले, एवं सामान्य कार्यक्षमता वाले कम्प्यूटर होते हैं।माइक्रो कम्प्यूटर को Computer on a Chip भी कहा जाता है।

– माइक्रो कम्प्यूटर में डेस्कटॉप कम्प्यूटर, नोटबुक कम्प्यूटर, कम्प्यूटर शामिल हैं। कम्प्यूटर, टैबलेट लैपटॉप कम्प्यूटर, पॉमटॉप कम्प्यूटर एवं PDA श्रृंखला के माइक्रोकम्प्यूटर की घड़ी का वेग MHz में नापा जाता है।

– माइक्रो कम्प्यूटर को Personal Computer (पर्सनल कम्प्यूटर) या PC भी कहा जाता है। Personal Computer के उदाहरण -Desktop-जिसको डेस्क (टेबल) पर रखकर चलाया जा सके। Laptop—जिसको लैप (गोद) में रखकर चलाया जा सके। Palmtop जिसको पॉम (हथेली) पर रखकर चलाया जा सके।

मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer) –
Mini Computer मध्यम आकार (Medium Size) के कम्प्यूटर होते हैं, जिनकी कार्यक्षमता एवं कीमत माइक्रो कम्प्यूटर से अधिक होती है। इनका प्रयोग मध्यम वर्ग की कंपनियों, उत्पादन सदनों, बैंको आदि में होता है। उदाहरण—TT 990, K-202, SDS-92, Honey Well 200 सबसे पहला मिनी कम्प्यूटर PDP 8 था। मिनी कम्प्यूटर को मिडरेन्स कम्प्यूटर भी कहते हैं ।

3. मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer)
मेनफ्रेम कम्प्यूटर आकार में मिनी कम्प्यूटर से बड़े होते हैं। ये कम्प्यूटर अधिक स्टोरेज वाला एवं अधिक कार्यक्षमता वाला कम्प्यूटर है, जिसे Big Iron  कहा जाता है। इसका प्रयोग railway, reservation, insurance क्षेत्र, बड़ी कम्पनियों एवं बड़े हॉस्पिटल आदि में होता है। उदाहरण— IBM 4381, ICL 39 Series and CDS Cyber Series मेनफ्रेम कम्प्यूटर के उदाहरण है।

ENIAC प्रारम्भिक मेनफ्रेम कम्प्यूटर का उदाहरण था। IBM मिडरेन्ज एवं मेनफ्रेम कम्प्यूटर में 8 बिट कैरेक्टर एन्कोडिंग पैटर्न EBCDIC प्रयुक्त होता है। EBCDIC का पूर्ण रूप Extended binary coded decimal interchange code होता है। इस एन्कोडिंग पैटर्न को 1963-64 में बाइनरी कोडेड दशमलव कोड की क्षमताओं को विकसित करने हेतु बनाया गया।

मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटरों को एक्सेस करने के लिए यूजर प्रायः टर्मिनल का उपयोग करते हैं। यूजर  Processing Request इनपुट करते हैं और टर्मिनल के द्वारा आउटपुट का अवलोकन किया जाता है। इनपुट हेतु की-बोर्ड तथा आउटपुट हेतु मॉनीटर उपयोग होता है लेकिन टर्मिनल की प्रोसेसिंग स्पीड कम होती है। मिनी एवं मेनफ्रेम कम्प्यूटर में मल्टीयूजर सिस्टम होता है जो एक समय में कई यूजर्स को सपोर्ट कर सकता है।

4. सुपर कम्प्यूटर (Super Computer):
सुपर कम्प्यूटर एक विशेष प्रकार का कम्प्यूटर है, सुपर कम्प्यूटर बहुत से प्रोसेसरों से बना तीव्र प्रोसेसिंग स्पीड एवं अधिक भण्डारण क्षमता वाला, जटिल गणनाओं को हल करने वाला कम्प्यूटर है, जो एक सैकण्ड में एक अरब गणनाएँ कर सकता है।

सुपर कम्प्यूटर मौसम के पूर्वानुमान में, गणितीय गणनाओं में, वैज्ञानिक अनुप्रयोगों में, परमाणु ऊर्जा अनुसंधान में, सैन्य अनुप्रयोगों, आनुवांशिक अभियांत्रिकी आदि में प्रयुक्त होता है। सुपर कम्प्यूटर बड़ी खोज (Research) और वैज्ञानिक उपयोग के लिए प्रयुक्त होते है। जैसे – अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने (Launching SpaceShuttles), उन्हें नियंत्रित करने एवं अन्तरिक्ष में खोज करने हेतु नासा (NASA) द्वारा सुपर कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है। सुपर कम्प्यूटर में एक बेसिक साइकिल 4-20 नैनोसैकण्ड का होता है।

आशा है आप computer ka vargikaran ब्लॉग को पड़ने के बाद आप को आपके ज्यादातर उत्तर मिल गए होंगे। और अगर आप को जानकारी अच्छी लगी तो प्ल्ज़ शेयर एंड सब्सक्राइब करे

Leave a Comment