input device in hindi

hello friends  आज के ब्लॉग input device in hindi  मे हम देखेंगे की कंप्यूटर में input device क्या होते है, और कैसे काम करते है। और कितने प्रकार के इनपुट डिवाइस होते है। अगर आप को जानकारी ज्ञानवर्दक लगे तो सब्सक्राइब जरूर करे। तो अब हम input device के बारे में देखते है।

input device in hindi input device in hindi

इनपुट डिवाइसेज (Input Devices in hindi):

Computer ऐसी Machine है, जो मानव की भाषा को नहीं समझता है, यह मशीनी भाषा (Machine Language) या Binary Language को ही समझता है। जबकि User कम्प्यूटर में डाटा, सूचना एवं निर्देश (Data, Information & Instruction) मानवीय भाषा अर्थात् High Level Language में देता है। Computer को इनपुट दिए जाने से पहले मानवीय भाषा के डाटा एवं निर्देशों को Machine Language या Binary Language में बदलना आवश्यक है।

वे Device जो User द्वारा मानवीय भाषा या High Level Language में दिए गए डाटा एवं निर्देशों को कम्प्यूटर को समझने योग्य भाषा (Machine Language या Binary Language) में बदलते हैं, इनपुट डिवाइस (Input Device) कहलाते हैं। वे Device जिनके द्वारा Data एवं अनुदेश (Instruction) कम्प्यूटर में Enter किए जाते हैं, Input Device कहलाते हैं।

Working of input device in hindi

user ———>input device ————>cpu

जैसा की हम इक उदाहरण से समझ सकते है की अगर यूजर किसी का नाम टाइप करता है तो मशीन या कंप्यूटर को इंग्लिश या हिंदी भाषा नहीं आती, कंप्यूटर तो केवल बाइनरी या मशीनी भाषा को समझता है तो कंप्यूटर या मशीन के बीच में बात करने के लिए इक मध्यस्त की जरूरत थी और वो मध्यस्त है इनपुट डिवाइस। इसमें यूजर सबसे पहिले इनपुट देता है फिर इनपुट डिवाइस जो इनपुट दिया है उसको कंप्यूटर के समझने लायक भाषा अर्थात बाइनरी लैंग्वेज में बदल देता ह जिससे कंप्यूटर आसानी से समझ जाता है और उसके बाद प्रोसेसर प्रोसेस करके आउटपुट दे देता है।

Input Device वे डिवाइस होते हैं जो डाटा एवं अनुदेशों को स्वीकार कर उन्हें बाइनरी या मशीनी रूप में Convert कर कम्प्यूटर के प्रयोग करने लायक बनाता है।किसी भी कम्प्यूटर में Input . किया जाने वाला डाटा टेक्स्ट (Text), साउंड (Sound), चित्र (Picture) एवं विडियो (Video) आदि Format में हो सकता है।

Type of input device in hindi

primary input device in hindi (प्राथमिक इनपुट डिवाइस)
secondary input device in hindi (द्वितीयक इनपुट डिवाइस)

primary input device in hindi (प्राथमिक इनपुट डिवाइस):- ये वो डिवाइस होते है जो कंप्यूटर के लिए बहुत जरुरी होते है। जिनके बिना कंप्यूटर चल नहीं सकता है। जैसे कीबोर्ड , माउस

secondary input device in hindi (द्वितीयक इनपुट डिवाइस):-ये वो डिवाइस होते है जो कंप्यूटर के लिए बहुत जरुरी नहीं होते है। जिनके बिना कंप्यूटर चल सकता है। लेकिन कुछ अलग काम करना हो तो जरुरत पड़ती है जैसे स्कैनर , ट्रैकबॉल

कंप्यूटर में इनपुट के लिए प्रयोग होने वाले डिवाइस (computer device in hindi) निम्न है

# key-board
# mouse
# scanner
# trackball
# joystick
# light pen
# styles
# touch screen
# camera
# digitizer
# biometric
# sensor machine

KEYBOARD:-

input device in hindi , keyboard
input device in hindi

की-बोर्ड (Keyboard) कम्प्यूटर में Data Entry हेतु सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाली इनपुट डिवाइस है। की-बोर्ड का आविष्कार 1868 में क्रिस्टोफर लाथम सॉल्स (Christopher Lathom sholes) द्वारा किया गया। . की-बोर्ड को प्राथमिक इनपुट डिवाइस (Primary Input Device) या कम्प्यूटर का स्टैण्डर्ड इनपुट डिवाइस कहा जाता है।

की-बोर्ड Typewriter की तरह CUT (Character User Interface) के सिद्धांत पर कार्य करता है। – की-बोर्ड को CPU से PS2 (Plug Station 2 ) port के द्वारा जोड़ा जाता है।आजकल की-बोर्ड को USB (Universal Serial Bus) पोर्ट द्वारा भी कम्प्यूटर से जोड़ा जाता है। वर्तमान में प्रयुक्त हो रहे Wireless Keyboard में Radio Waves का प्रयोग किया जाता है।

आजकल प्रचलित keyboard में Buttons की संख्या सामान्यतया 104 होती है, किन्तु keyboard में फंक्शनों की उपलब्धता के आधार पर बटन 108 भी होते हैं। अर्थात् की-बोर्ड में Buttons की संख्याभिन्न-भिन्न हो सकती है।

Keyboard में उपलब्ध बटनों (keys) को निम्नानुसार बांटा गया है—
Numeric Keys
Function Keys
Control Keys
alphabet keys
Toggle Keys Combination/ Modifier Keys
Alphanumeric Keys
Navigation Keys

MOUSE

input device in hindi , mouse
input device in hindi

कम्प्यूटर सिस्टम को चलाने हेतु Mouse एक महत्त्वपूर्ण Input Device है। माउस का आकार चूहे के आकार का होने के कारण ही इसका नामकरण माउस किया गया था।माउस का आविष्कार डगलस सी. इंजेलबर्ट ने 1964 में किया था।

माउस को पॉइंटिंग डिवाइस भी कहा जाता है, माउस के माध्यम से किसी भी प्रकार का चित्र, टेबल, आकृति बनाई जा सकती है।माउस को पॉइंटिंग एण्ड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है। पॉइंटिंग एण्ड ड्रॉ डिवाइस वे डिवाइस होते हैं, जो स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट (फाइल, फोल्डर, आइकन) को इंगित करने तथा स्क्रीन पर किसी भी प्रकार का चित्र बनाने के लिए प्रयुक्त होते हैं।

यह GUI (Graphical User Interface) का मुख्य इनपुट डिवाइस होता है। जी.यू.आई. यूजर फ्रैंडली होने के कारण कम्प्यूटर में माउस से कार्य करना आसान हो जाता है। माउस में सामान्यतया तीन बटन होते हैं-

1. Left Button  – Click, Double Click, प्वाईन्ट एण्ड ड्रॉ आदि कार्यों को करने हेतु प्रयुक्त यह बटन Mouse के बायीं ओर स्थित होता है।

2. Right Button  – यह बटन माउस के दायीं ओर स्थित होता है तथा किसी Object की प्रोपर्टीज को एक्सेस करने हेतु तथा Dialogue Box खोलने हेतु प्रयुक्त होता है।

SCANNER

input device in hindi
input device in hindi

इसके माध्यम से किसी भी भौतिक फोटो, चित्र, आकृति एवं डॉक्यूमेंट को स्कैन कर डिजिटल रूप में बदला जाता है अर्थात् स्कैनर डॉक्यूमेंट, चित्र, फोटो, आकृति आदि की हार्डकॉपी को सॉफ्ट कॉपी में बदलता है। यह फोटो कॉपीयर मशीन की तरह दिखता है। यह सॉर्स से डाटा या सूचना को कॉपी या रीड करता है तथा टेक्स्ट एवं इमेज को कॉपी करता है

Types of scanner in hindi

Sheet feed scanner
ऐसे स्कैनरों का उपयोग फैक्स मशीन में किया जाता है इसमें स्कैनिंग का काम रोलर के रूप में होता है
Flat bed scanner
इनका उपयोग सामान्यतः फोटोकॉपी मशीन में किया जाता है
hand held scanner
यह ऐसे डिवाइस होते हैं जिन्हें हम हाथ में लेकर आसानी से इच्छा अनुसार स्कैनिंग कर सकते हैं उदाहरण के लिए मोबाइल कैमरा से स्कैनिंग करना

JOYSTICK:

Joystick , input device in hindi
input device in hindi


Track ball:
यह माउस का विकल्प है एवं ऐसा पॉइंटिंग डिवाइस है, जिसमें पॉइंटर को बॉल के माध्यम से कंट्रोल किया जाता है।यह एक अपसाइड डाउन माउस होता है।इसका उपयोग चिकित्सा एवं CAD (Computer Aided Design)में किया जाता है।

Touch screen:  टच स्क्रीन के द्वारा किसी भी मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप स्क्रीन को कंट्रोल किया जाता है टच स्क्रीन इनपुट एवं आउटपुट दोनों डिवाइस हैं यह टच के माध्यम से इनपुट लेता है वह परिणाम भी वही दिखाकर मॉनिटर का काम करता है

इसके कुछ उदाहरण है जैसे एटीएम रेलवे स्टेशन वह एयरपोर्ट कॉकपिट पर सूचना प्रदर्शित करने हेतु मॉनिटर टचस्क्रीन के रूप में होता है इसके अतिरिक्त टचस्क्रीन मॉनिटर में एक संवेदनशील स्क्रीन होती है जो बहुत बिंदुओं से मिलकर बनी होती है जिन्हें हम टच प्वाइंट कहते हैं

Touchpad:  लैपटॉप में माउस की जगह काम आने वाले क्षेत्र को टचपैड कहा जाता है

Digitizer:  उसके द्वारा किसी भी प्रकार की सूचनाओं को या डाटा को डिजिटल रूप में बदल जाता है यह एक पद के रूप में होता है इस पर जो भी लिखा जाता है यह उन सभी सूचनाओं को डिस्प्ले के रूप में दर्शाता है इसकी सहायता से ग्राफ को भी आसानी से बनाया जा सकता है इसलिए इसका दूसरा नाम ग्राफ टेबल भी है

Barcode reader/ recognition:

bar code reader
input device in hindi

Barcode reader के द्वारा बारकोड को पढ़ा जाता है बारकोड काली व सफेद लाइन के रूप में होता है इसमें जिस प्रोडक्ट पर यह लगा होता है उससे संबंधित सभी सूचनाओं इन लाइनों में लिखी होती हैं लेकिन उन्हें पढ़ने के लिए कार्ड रीडर का उपयोग किया जाता है

क्योंकि कार्ड रीडर इन लाइनों से डाटा को रिकॉर्ड करके मॉनिटर स्क्रीन में human readable form में दिखता है बारकोड का आविष्कार Joseph Woodland और barnad Millar के द्वारा किया गया

बारकोड रीडर का उपयोग बैंक शॉपिंग मॉल और सुपर बाजार तथा इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्र में किया जाता है सबसे अधिक काम में लिए जाने वाला बार कोडिंग पैटर्न यूपीसी यूनिवर्सल प्रोडक्ट कोड है और बारकोड रीडर में बारकोड को पढ़ने के लिए लेजर बीम का उपयोग किया जाता है

Magnetic ink character reader (MICR):
इसका उपयोग बैंकों में चेक चेक पर विशेष स्याही से लिखे चुंबकीय अक्षरों को पढ़ने के लिए किया जाता है यह चेक के निचले हिस्से को पड़ता है वह प्रत्येक चेक में नीचे मैग्नेटिक इंक का प्रयोग कर कर विशेष या अलग चेक नंबर प्रिंट रहते हैं जिसे एमआईसीआर पढ़ लेता है

जिसके कारण बैंकों में चैन की प्रक्रिया काफी तेज गति से होती है और आसान भी होती है एमआईसीआर कोड में 9 अंक होते हैं जिसमें पहले तीन नंबर उसे शहर का नाम बताते हैं और अगले तीन विशेष बैंक का नाम बताते हैं वह अंतिम तीन बैंक की शाखा के बारे में बताते हैं

Optical character reader (OCR):
OCR यह हस्तलिखित डाटा या किसी भी किताब में लिखे हुए डाटा को ASCII (American standard code for information interchange) में रूपांतरित करता है

Optical character reader का आविष्कार E. G. barg द्वारा किया गया इसका उपयोग प्राय पुराने दस्तावेज पढ़ने यह किताबों को कंप्यूटर में डिजिटल रूप में सेव करने के लिए किया जाता है यह कैरेक्टर्स की बिटमैप इमेज को editable टेक्स्ट में बदल सकता है

आशा है आप को (input device in hindi )input device  के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिली होगी और ऐसी टेक्निकल और कंप्यूटर की जानकारी के लिए शेयर करे

Reference: https://www.geeksforgeeks.org/what-are-input-devices/

Leave a Comment