Generation of computer in hindi

Generation of computer in hindi ब्लॉग के माध्यम से कंप्यूटर की कितनी पीढ़ी होती है और कोनसी पीढ़ी में की प्रकार की प्रोसेसिंग और उनकी तकनीक के बारे में जानेगे। Computer का विकास मानव की महत्वपूर्ण और नवीनतम खोज है। लेकिन कोई भी चीज़ एक दिन में परफेक्ट नहीं बनती, उदहारण के तौर पर हम कंप्यूटर को देख सकते है। क्या प्ररंभिक कंप्यूटर आज हम जो कंप्यूटर देखते है वैसे ही थे? बिलकुल नहीं। उसी प्रकार कंप्यूटर का विकास भी कई पीढ़ी में धीरे धीरे हुआ है। शुरुआत की बोझिल और कम विकसित मशीनों से लेकर आज के छोटे और शक्तिशाली उपकरणों तक, कंप्यूटर के विकास को अलग-अलग पीढ़ियों द्वारा बटवारा किया गया है, ताकि समझने में भी आसानी हो , जिनमें से प्रत्येक पीढ़ी ने technology की प्रगति में योगदान दिया है और हमारे रहने और काम करने के तरीके को नया आकार दिया है। इस लेख में, हम Generation of computer in hindi और डिजिटल युग को आकार देने में उनके महत्व के बारे में जानेगे ।

Generation of computer in hindi Generation of computer in hindi

कंप्यूटर के प्रारंभ से वर्तमान स्वरूप तक के विकास को computer ki 5 generation me  में बांटा गया है जो निम्न है

First generation of computer in hindi: प्रथम पीढ़ी

प्रथम पीढ़ी में switching device के रूप में वैक्यूम ट्यूब और स्टोरेज हेतु मैग्नेटिक ड्रम का उपयोग किया गया वेक्यूम ट्यूब का आविष्कार 1904 में सर जॉन एंब्रोस और ली डे फॉरेस्ट द्वारा किया गया इसमें प्रयुक्त ऑपरेटिंग सिस्टम बैच ऑपरेटिंग सिस्टम था इस पीढ़ी  में इनपुट हेतु पंच कार्ड का उपयोग किया गया इस पीढ़ी के कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड धीमी तथा आकार बहुत बड़ा था

प्रथम पीढ़ी की भाषा:- इसमें मशीनी व असेंबली भाषा का उपयोग किया गया था
प्रथम पीढ़ी के computer:- ENIAC, EDSAC, EDVAC, UNIVAC, IBM 650

प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में इनपुट हेतु जो पंच कार्ड यूज़ होता था उसे हॉलेरिथ कार्ड भी कहा जाता है पंच कार्ड कंप्यूटर में सूचनाएं इनपुट करने का सबसे पुराना माध्यम है

Second generation of computer in hindi :

second generation me switching device  के रूप में ट्रांजिस्टर स्टोरेज हेतु चुंबकीय टेप चुंबकीय डिस्क का उपयोग किया गया इस पीढ़ी  में मैग्नेटिक कोर का प्रयोग भी प्रारंभ हो गया था ट्रांजिस्टर का आविष्कार 1904 में जॉन वरदीन, विलियम साकली एव वालटर ब्रेटन द्वारा किया गया इस सफलतापूर्वक परीक्षण के कारण इन तीनों को 1956 में नोबेल प्राइज मिला
operating system:-इसमें प्रयुक्त ऑपरेटिंग सिस्टम बैच प्रोसेसिंग व मल्टीप्रोग्रामिंग था
computer language:- इस पीढ़ी में उच्च स्तरीय भाषा बेसिक को बोल का प्रयोग किया गया
computer name:- उदाहरण आईबीएम 700 आईबीएम 1401 आईबीएम 1600 सीडीसी 360 आईबीएम 1401
language:-secod generation में binary language के बाद असेंबली लैंग्वेज का प्रयोग किया गया असेंबली भाषा में निमोनिक्स कोड का इस्तेमाल किया गया
कंप्यूटर का ट्रांजिस्टर सेमीकंडक्टर से बना सॉलि़ड स्टेट से बना डिवाइस होता है

Third generation of computer in hindi:तृतीय पीडी:

तीसरी पीढ़ी में switching डिवाइस के रूप में IC का उपयोग किया गया व  स्टोरेज हेतु मैग्नेटिक कोर का उपयोग किया गया इसमें उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा का प्रयोग हुआ इसमें प्रयुक्त ऑपरेटिंग सिस्टम रिमोट प्रोसेसिंग टाइम शेयरिंग मल्टीप्रोग्रामिंग था यह उच्च प्रोसेसर गति वाला एवं आकार में छोटा था उदाहरण आईबीएम 360 आईबीएम 370 हनीवेल 6000 सीरीज एसी का आविष्कार जेएसकेबी एवं रॉबर्ट द्वारा किया गया आईसी सिलिकॉन से बनी माइक्रोचिप होती है इंटीग्रेटेड सर्किट को विभिन्न से जुड़ने की संख्या के अनुसार वर्गीय किया गया है जो नियम अनुसार हैं एस एस एल में जीरो से 10

Forth generation of computer in hindi: चतुर्थ पीडी:

चतुर्थ पीढ़ी में स्विचिंग डिवाइस के रूप में वीएलएसआई वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन वह स्टोरेज हेतु सेमीकंडक्टर मेमोरी का उपयोग किया गया कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी को कंप्यूटर की क्रांतिकारी परिवर्तन पीडी कहा जाता है इसमें प्रयुक्त ऑपरेटिंग सिस्टम टाइम शेयरिंग ओ एस और रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम था इसमें माइक्रोप्रोसेसर तथा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाने लगा था इस पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में छोटे वह गति में तेज थे उदाहरण क्रय फर्स्ट डीईसी 10 पीडीपी 11 माइक्रोप्रोसेसर चौथी पीढ़ी का मुख्य पुर्जा माइक्रोप्रोसेसर था यह एक माइक्रोचिप है जिसका आविष्कार आप वैज्ञानिक के द्वारा किया गया माइक्रो प्रोसेसर में माइक्रोचिप प्रोसेसर कंप्यूटर का दिमाग कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है माइक्रो कंप्यूटर के विकास की चतुर्थी में डिवाइस के रूप में काम लिया गया था माइक्रोप्रोसेसर को लॉजिक भी कहा जाता है माइक्रो प्रोसेसर युक्त कंप्यूटर को माइक्रो कंप्यूटर भी कहा जाता है दुनिया का पहला माइक्रो प्रोसेसर इंटेल प्रोसेसर के साथ आया था तथा इंटेल कंपनी द्वारा बनाया गया है इंटेल कंपनी का मुख्यालय कैलिफोर्निया अमेरिका है भारत का प्रथम स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर शक्ति है जो आईआईटी मद्रास द्वारा बनाया गया है माइक्रोप्रोसेसर सिलिकॉन अर्धचालक से बनता है यह कंप्यूटर की समस्त कार्यकर्ता है इस पर फोटो केमिकल प्रोसेस के द्वारा छोटे-छोटे माइक्रोचिप बनाए जाते हैं प्रोसेसर का दो प्रकार का होता है सीएससी दूसरा आरआईएससी

Fifth generation of computer in hindi:पांचवी पीढ़ी :

पांचवी पीढ़ी में स्विचिंग डिवाइस के रूप में अल्ट्रा लार्ज स्केल इंटीग्रेशन स्टोरेज हेतु ऑप्टिकल डिस्क का उपयोग किया गया इसमें प्रयुक्त ऑपरेटिंग सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है स्पीडी में कृत्रिम बुद्धि का विकास तथा सूचना प्रौद्योगिकी और इंटरनेट की अवधारणा का विकास तथा तिरुपति व उच्च भंडारण क्षमता विद्यमान थी इसके उदाहरण हैं लैपटॉप डेस्कटॉप नेटवर्क भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कंप्यूटर आईआईटी जोधपुर में स्थापित किया गया पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयुक्त सिस्टम को नॉलेज इनफॉरमेशन प्रोसेसिंग सिस्टम भी कहा जाता है

अतः आप ने Generation of computer in hindi ब्लॉग के माध्यम से देखा की कंप्यूटर का विकास कितने चरण में हुवा और किस प्रकार आज के उन्नत कंप्यूटर विकसित हुवे हुए। अगर जानकारी थोड़ी भी अच्छी लगे और आगे ऐसी पोस्ट पाने के लिए पोस्ट को शेयर और कमेंट और subscribe जरूर करे।

 

Leave a Comment